Thursday, 28 December 2017

नोबेल वाली भारत की किताब

जय शाह और रोबर्ट वाड्रा के तौर तरीकों पर एक किताब लिखी जानी चाहिए और हर विद्यालय में अनिवार्य रूप से पढ़ाई जानी चाहिए ये अमीर बनने के 100 टिप्स से ज्यादा अच्छी किताब होगी। इतने बेहतरीन लोगों के तरीकों का तो लोगों को पता चलना चाहिए महीनों में कैसे हज़ार को करोड़ बनाएं।
इस किताब को लांच होते ही नोबेल भी मिल सकता है अपार संभावनाएं हैं स्किल इंडिया में अनिवार्य कोर्स भी बनाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment